भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाकर ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिला दी बल्कि अपने आलोचकों की बोलती भी बंद करा दी। उनकी इस पारी के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने उनसे टेस्ट रिटायरमेंट के यू-टर्न के बारे में भी सवाल पूछा जिसका कोहली ने सीधा सा जवाब देकर सारी अफवाहों को बंद कर दिया।
जब कोहली से पूछा गया कि क्या वो सिर्फ वनडे में ही खेलना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, और हमेशा ऐसा ही होगा। मैं सिर्फ खेल का एक ही रूप खेल रहा हूं।" इस बीच, कोहली पुराने अंदाज में दिखे जब उन्होंने रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कोहली ने आगे कहा, "अगर आपने 300 के आस-पास गेम खेले हैं, तो आपको पता होता है कि लंबे समय तक बैटिंग करने की फिजिकल क्षमता कब होती है। जब तक आप बॉल को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं, यह फिजिकली फिट, मेंटली तैयार और एक्साइटेड होने के बारे में है।"