ऑस्ट्रेलिया से एशेज टेस्ट का ब्रॉडकास्ट देखते हुए क्या आपने ध्यान दिया कि वहां से क्रिकेट स्कोर एक अलग तरीके से दिखाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन हो तो ज्यादातर क्रिकेट खेलने वाले देशों में इसे 100-3 लिखा जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसे 3-100 दिखाया जाएगा, यानि कि पहले रन नहीं, विकेट लिखेंगे। वे ऐसा क्यों करते हैं या वे स्कोर को उल्टे क्रम में लिखने की परंपरा पर क्यों चल रहे हैं? ऐसे सवालों का जवाब बड़ा रोचक है।
विश्वास कीजिए स्कोर को, आम तरीके से उल्टे लिखने की इस ऑस्ट्रेलियाई परंपरा के लिए सिर्फ एक व्यक्ति जिम्मेदार है। ये हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नेड ग्रेगरी। एक बेहतरीन खिलाड़ी जो मार्च 1877 में मेलबर्न में पहला टेस्ट खेलने के बाद, 'वन टेस्ट वंडर' ही बने रह गए। उस टेस्ट की दो इनिंग में 11 रन बनाए थे।