New Zealand vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के केमार रोच (Kemar Roach) ने क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोच ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 233 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत नाबाद 48 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय साथ ही बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
केमार की इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी में 137वीं पारी है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद पहला अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 130वीं टेस्ट पारी में अपना पहला अर्धशतक लगाया था।
Most Test innings before first fifty
— All Cricket Records (@Cric_records45) December 6, 2025
137* - Kemar Roach.
130 - James Anderson.
125 - Ishant Sharma.
All three are Fast bowler pic.twitter.com/SwtavZlrbp