Cricket Matches Disrupted By Earthquake: कुछ दिन पहले, बांग्लादेश के ढाका में आयरलैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अचानक रोक दिया। तब आयरलैंड की पहली पारी में 56 वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी ही थी। खेल क्यों रोका: असल में ढाका में वहां के समय के हिसाब से सुबह करीब 10.38 बजे 5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। इस भूकंप का असर कोलकाता, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों और असम के गुवाहाटी में भी महसूस किया गया। कुछ दिन बाद दूसरा इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट यहीं गुवाहाटी में खेले।
जब भूकंप आया तो मेहमान टीम का स्कोर 165/5 था। खेल रुका तो खिलाड़ी और ऑफिशियल हैरान रह गए। खिलाड़ी शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ग्राउंड पर ही रुके रहे और टीमों से जुड़े बाकी सभी लोग भी ग्राउंड पर आ गए जबकि दर्शक अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागे। लगभग 4 मिनट बाद खेल फिर से शुरू हुआ। कई लोगों के लिए यह एक नया अनुभव था पर इनमें आयरलैंड के हेड कोच हेनरिक मलान नहीं थे। वे तो बोले, ‘न्यूज़ीलैंड में रहते हुए मैंने तो और भी कुछ भूकंप को झेला है।’