Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket history

Len Hutton becomes first to be given obstructing the field in Test cricket history
Image Source: Google

टेस्ट क्रिकेट में ऑब्स्ट्रक्शन ऑफ द फील्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज का नाम जानेगे तो हैरान रह जाएंगे 

By Charanpal Singh Sobti December 11, 2023 • 09:38 AM View: 1527

Len Hutton: मीरपुर में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बांग्लादेश की पहली पारी में एक बड़ा अजीब नजारा देखे को मिला- बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को गेंद पर हाथ लगाने के कारण आउट दिया गया। रहीम ने कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद को खेल लिया था और उसके बाद फिजूल में गेंद को दूर धकेलने की कोशिश की। न्यूजीलैंड की तरफ से अपील हुई और रहीम आउट। स्कोर कार्ड में इसे ऑब्स्ट्रक्शन ऑफ द फील्ड लिखा- 2017 में लॉ में बदलाव से पहले इसे 'हैंडल्ड द बॉल' लिखते। 

जब भी कोई बल्लेबाज ऐसे किसी अजीब तरीके से आउट होता है तो फौरन ध्यान एक बेहद चर्चित किस्से की तरफ चला जाता है। 'ऑब्स्ट्रक्शन ऑफ़ द फील्ड' आउट का वह तरीका है जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा बल्लेबाज आउट नहीं हुए पर यहां सर लियोनार्ड हटन के आउट होने का जिक्र कर रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सवाल ये है कि हटन जैसे बल्लेबाज ऐसी गलती कैसे कर गए? जब इसके बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि हटन को किस गलती पर आउट दिया गया? क्या हुआ था तब?

Related Cricket News on Cricket history