Tilak Varma Breaks Rohit Sharma Record: अहमदाबाद में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में तिलक वर्मा का बल्ला जमकर बोला। 73 रनों की शानदार पारी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, तिलन ने ऐसा करते ही भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास भी रच दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (19 दिसंबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 42 गेंदों पर 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने रोहित शर्मा के 429 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम प्रोटियाज के खिलाफ 10 मैचों में 496 रन दर्ज हो चुके हैं।