हाल ही में एडिलेड के कैरेन रॉल्टन ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच WBBL मैच एक अजीब गड़बड़ के बाद बीच में ही रोक दिया। असल में हुआ ये कि दोनों टीम की पारी के बीच ब्रेक में एक वार्म-अप बॉल लुढ़क कर पिच पर चली गई और वहां पिच पर चल रहे रोलर के नीचे आ गई। इस से बॉल पिच में धंस गई और जब उसे वहां से हटाया तो एक छेद हो गया। पिच को हुआ नुकसान ठीक करना मुश्किल हो रहा था। नतीजा ये रहा : मैच रद्द करना पड़ा, पॉइंट्स बांट दिए और इसके साथ ही स्ट्राइकर्स प्लेऑफ़ (फ़ाइनल) की रेस से बाहर हो गए।
क्रिकेट में कई ऐसी मिसाल हैं जब अजीब-अजीब गैर क्रिकेट वजह से खेल रुका लेकिन बॉल के पिच पर लुढ़कने से मैच रद्द होने का किस्सा तो बड़ा अजीब और अनोखा है।
स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 167-4 का स्कोर बनाया जिसमें मैडलिन पेना के 63 टॉप स्कोर थे। अभी हरिकेंस अपना रन चेज़ शुरू करने की तैयारी में थे कि ये किस्सा हो गया। ऐसा माना कि पिच पर छेद होने से पिच का मिजाज बदल जाएगा।