Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket history

Marvel Stadium
Image Source: Google

क्रिकेट स्टेडियम जहां स्ट्रोक से गेंद छत को छू ले तो 6 रन !

By Charanpal Singh Sobti May 07, 2023 • 09:20 AM View: 1817

Cricket Tales - बल्लेबाज के शॉट से गेंद बाउंड्री के बाहर और तब भी अंपायर ने 6 रन का इशारा न करे तो इसे अंपायर की गलती ही कहेंगे। सच ये है कि अंपायर सही थे- जिस स्टेडियम में मैच खेल रहे थे वहां के लिए लॉ ही कुछ ऐसा था कि गेंद बाउंड्री पार भेजने के बावजूद बल्लेबाज को 6 रन नहीं मिले। ये क्या किस्सा है ? इस किस्से का जिक्र आगे करेंगे। सबसे पहले तो ये देखते हैं कि अब इस किस्से को याद करने की वजह क्या है?

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक है बिग बैश। इस साल 14 जनवरी का दिन और मैच मार्वल स्टेडियम (पिछला नाम : एतिहाद स्टेडियम) में मेलबर्न रेनेगेड्स-मेलबर्न स्टार्स के बीच। स्टार्स को जीत के लिए 163 रन बनाने थे। उन के ओपनर बल्लेबाज जो क्लार्क के एक स्किड शॉट से गेंद ऊपर गई, स्टेडियम की छत से टकराई, नीचे गिरी तो भी 30 गज के सर्किल के अंदर पर अंपायर ने 6 का इशारा कर दिया। और देखिए- 15वें ओवर में, ब्यू वेबस्टर के एक शॉट पर भी यही हुआ और इसमें तो गेंद वापस पिच के करीब गिरी- फिर से 6 का इशारा।

Related Cricket News on Cricket history