विंडसर पार्क, डोमिनिका का सबसे बड़ा स्टेडियम है। टीम इंडिया यहां मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। जैसे ही विराट कोहली टेस्ट के लिए वहां पहुंचे तो ये भूले नहीं कि भारत ने 2011 में भी यहां टेस्ट खेला था। संयोग से तब टीम में, मौजूदा चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी थे। रिकॉर्ड देखें तो टेस्ट ड्रा रहा और इसी के साथ भारत ने सीरीज 1-0 से जीत ली।
Cricket Tales - जब पिछली बार टीम इंडिया ने डोमिनिका में टेस्ट खेला था तो क्या किया था ?
आज के दौर में सिर्फ इंग्लैंड नहीं- और टीम भी ये दिखा रही है कि टेस्ट कैसे जीतते हैं? भारत का 2011 का डोमिनिका टेस्ट अनोखा था- इस बात के लिए स्टडी किया जाता है कि कैसे कोई टीम, जीत की स्थिति में होने के बावजूद टेस्ट नहीं जीतती? ये किसी साधारण टीम ने नहीं, एमएस धोनी जैसे तेज तर्रार कप्तान की उस टीम ने किया जो तब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 थी। स्कोर थे : वेस्टइंडीज 204 एवं 322 तथा भारत 347 एवं 94-3 और ये स्कोर नहीं बताते कि असल में हुआ क्या था?