Advertisement Amazon
Advertisement

Indian cricket history

Professor D.B. Deodhar
Image Source: Google
Advertisement

Cricket Tales: भारत में लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत के 50 साल और उसके साथ प्रोफेसर देवधर का नाम

By Charanpal Singh Sobti August 01, 2023 • 09:31 AM View: 1764

Cricket Tales: इन दिनों, भारत में घरेलू क्रिकेट में, लिमिटेड ओवर क्रिकेट की, देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है। टीम इंडिया, इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है तो ऐसे में इस ट्रॉफी पर कितना ध्यान दिया जा रहा है- इस सवाल का जवाब सब जानते हैं। संयोग से बीसीसीआई ने भी, इस साल, इस ट्रॉफी का आयोजन करते हुए एक बड़े रिकॉर्ड को नजरअंदाज कर दिया- इस ट्रॉफी के आयोजन की शुरुआत के 50 साल हो गए। इससे भी बड़ा रिकॉर्ड ये कि इसके साथ ही भारत में वनडे क्रिकेट की शुरुआत के 50 साल हो गए। साउथ जोन-ईस्ट जोन मैच, 1973-74 देवधर ट्रॉफी, को देश का पहला रिकॉर्डेड वनडे मैच गिनते हैं। अब सवाल ये है कि वनडे क्रिकेट की नेशनल चैंपियनशिप को जो 'देवधर' नाम दिया गया- ये कहां से आया?

ये नाम है प्रोफ़ेसर डीवी देवधर (Professor D.B. Deodhar) का जिन्हें ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडियन क्रिकेट भी कहते हैं। उनके समय में वनडे क्रिकेट का तो सोचा भी नहीं था- इसलिए वास्तव में उन का वनडे क्रिकेट से कोई नाता नहीं रहा। उनका नाम तो भारत के टेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट में भी नहीं है- तब भी बोर्ड ने, न सिर्फ एक नेशनल चैंपियनशिप, वनडे क्रिकेट की ट्रॉफी को उन का नाम दिया। तो आखिरकार क्या योगदान है उन का?

Advertisement

Related Cricket News on Indian cricket history