Team India Cricket History: भारत में करोड़ों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी हैं और आप भी शायद उन्हीं में एक हो। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बतान वाले हैं, कहानी टीम इंडिया के पहले टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबले की जो कि उन्होंने साल आज से 93 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला।
भारत ने साल 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच में खेला जिसमें पोरबंदर के महाराजा ने टीम का नेतृत्व किया, जबकि उनके बहनोई कुमार श्री लिंबडी टीम के उप-कप्तान थे। वो दोनों ही बहुत अच्छे क्रिकेटर नहीं थे जिस वज़ह से उन्होंने ज्यादातर मैचों में बाहर बैठने का फैसला किया। ऐसे में सीके नायडू इंग्लैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट जो कि लॉर्ड्स में खेला जाना था और सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए भारत के कप्तान नियुक्त किए गए थे।
भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया और व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद नौ मैच जीते, नौ ड्रा किए और आठ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ये भी जान लीजिए कि उस दौर में भारतीय खिलाड़ी लगातार खेलने के आदी नहीं थे, जिस कारण इंग्लिश समर के अंत तक भारतीयों को कई चोटें भी लगीं।