Cricket Tales | क्रिकेट IPL के अनसुने दिलचस्प किस्से - आईपीएल में सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर कौन? आम तौर पर इस सवाल का जवाब फटाफट मिल जाएगा और जवाब होगा- प्रवीन तांबे। वे इस मामले में बड़े मशहूर हैं और इसीलिए उनका जिक्र होता है- उन पर फिल्म भी बन चुकी है और उसमें भी उनके बड़ी उम्र में खेलने का जिक्र है। ये जवाब प्रचलित तो है पर सही नहीं। असल में प्रवीन सबसे बड़ी उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं न कि सबसे बड़ी उम्र में आईपीएल मैच खेलने वाले।
तांबे ने, 7 मई 2013 को लगभग 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया तो ये रिकॉर्ड बनाया- और भी मजेदार बात ये है कि आईपीएल से पहले वे कभी प्रोफेशनल क्रिकेट खेले ही नहीं थे। अपना आख़िरी आईपीएल मैच वे 14 मई 2016 को खेले- आरसीबी के विरुद्ध गुजरात लायंस के लिए बैंगलोर में। उनकी टीम मैच हारी और 2 ओवर में 25 रन देने के साथ ही आईपीएल करियर को ब्रेक लग गई। इस आख़िरी मैच के दिन उनकी उम्र 44 साल 219 दिन थी।
सिर्फ एक क्रिकेटर, इससे भी बड़ी उम्र में आईपीएल मैच खेला है- ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग। उनका आईपीएल करियर अप्रैल 2012 में शुरू हुआ और आख़िरी आईपीएल मैच 8 मई 2016 को खेले- केकेआर के लिए गुजरात लायंस के विरुद्ध। उस मैच के दिन उनकी उम्र 45 साल 92 दिन थी। वे 45+ की उम्र में आईपीएल मैच खेलने वाले अकेले क्रिकेटर हैं।