दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में मैदान पर एक नया सितारा चमका। महज़ 21 साल के झारखंड के युवा स्पिनर ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से वो कारनामा कर दिखाया, जिसे अब तक सिर्फ कुछ ही दिग्गज गेंदबाज़ छू पाए हैं। इस मैच में उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने उन्हें सीधे चमिंडा वास जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की लिस्ट में ला खड़ा किया।
बेंगलुरु में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट ज़ोन के लिए डेब्यू करने वाले 21 साल के बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने शुक्रवार(29 अगस्त) को गजब का कारनामा कर दिया। भले ही उनकी टीम नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ यह मुकाबला जीत नहीं पाई और मैच ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन मनीषी अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि से सबकी नज़रों में छा गए।
दरअसल, इस मैच की पहली पारी में मनीषी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, और खास बात ये रही कि सभी बल्लेबाज़ LBW आउट हुए। इसमें शुभम खजुरिया (26), अंकित कुमार (30), यश धुल (39), कनहैया वधावन (76), औक़िब नबी (44) और हर्षित राणा (7) शामिल रहे। जैसे ही उन्होंने राणा को पवेलियन भेजा, मनीषी दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने एक पारी में 6 बल्लेबाज़ों को LBW किया है। मनीषी ने पारी में 22.2 ओवरों में 111 रन देकर 6 विकेट झटके।