Cricket Image for शिखर धवन क्यों हुए टीम इंडिया से ड्रॉप ? ये नंबर्स थे सबसे बड़ी वजह (Image Source: Google)
आज से कुछ महीने पहले ये तय था कि शिखर धवन और रोहित शर्मा भारत के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते दिखेंगे लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते धवन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और युवा शुभमन गिल ने अपनी जगह पक्की कर ली। एक समय था जब शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के टॉप-3 होने के साथ-साथ भारत की ताकत हुआ करते थे और इन तीनों के नंबर्स देखकर कोई भी टीम घबरा जाती थी।
मगर अब इन तीन में से धवन का पत्ता कट चुका है तो हम आज आपको यही बताने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार 2023 आते-आते ऐसा क्या हो गया जिससे धवन को टीम से बाहर ही कर दिया गया क्योंकि अगर आप धवन का वनडे रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि उसमें कोई खराबी नहीं रही और वो आईसीसी इवेंट्स में टीम का ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं।
शिखर धवन का वनडे करियर