भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरा वनडे हार चुकी है और अब तक पहले दो वनडे मैचों में जिस तरह से टीम इंडिया खेली है। उसने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स की भी चिंता बढ़ा दी है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम इंडिया को काफी ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर महान कपिल देव का बयान भी सामने आया है।
जब भारतीय क्रिकेट में बदलाव की बात आती है, तो 1983 का वर्ल्ड कप का हमेशा जिक्र होता है। महान कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय क्रिकेट में क्रांति लाने का काम किया। उस समय क्रिकेटर्स को उतना पैसा और उतनी पहचान नहीं मिलती थी लेकिन आज के समय में क्रिकेटर्स को हद से ज्यादा पैसा और शौहरत मिल रही है और ये चीज़ भारतीय क्रिकेट को पीछे धकेलने का काम कर रही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और इस बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि भारत को एक टॉप तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर क्यों नहीं मिल पाया है और टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड कप क्यों नहीं जीत पाई है? तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वास्तव में कोई भी किसी खास तरह के खिलाड़ी की तलाश नहीं करता है। उनके लिए जो बात अधिक महत्वपूर्ण लगती है वो ये है कि एक खिलाड़ी को लंबे समय तक कैसे तैयार किया जाता है और उसके साथ उचित व्यवहार किया जाता है।