Advertisement

अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना तय! सालाना सैलरी भी बढ़ाएगा BCCI

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना लगभग तय हो चुका है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर की सालाना सैलरी भी बढ़ाने वाला है।

Advertisement
अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना तय! सालाना सैलरी भी बढ़ाएगा BCCI
अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना तय! सालाना सैलरी भी बढ़ाएगा BCCI (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 30, 2023 • 04:36 PM

चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही भारतीय चीफ सेलेक्टर का पद खाली है लेकिन अब जल्द ही इस पद पर पूर्व तेज़ गेंदबाज अजीत अगरकर आ सकते हैं। जी हां, अगरकर बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई अधिकारियों ने मुख्य चयनकर्ता का वार्षिक वेतन बढ़ाने के वादे के साथ अगरकर से संपर्क किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 30, 2023 • 04:36 PM

फिलहाल मुख्य चयनकर्ता का सालाना वेतन 1 करोड़ रुपये है लेकिन अब इसे बढ़ाया जाने वाला है। इस शर्त के साथ ही अगरकर ने आवेदन करने का फैसला किया और वो आवेदकों की सूची में एकमात्र बड़ा नाम हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका भी छोड़ दी थी। दिलचस्प बात ये है कि 2020 में अगरकर ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था तो बीसीसीआई ने उन्हें नहीं चुना था।

Trending

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के वार्षिक वेतन को संशोधित करने का फैसला किया है क्योंकि पूर्व खिलाड़ी जो इस पद के लिए मानदंडों को पूरा करते थे, वो आवेदन करने के इच्छुक नहीं थे क्योंकि उनकी आय के अन्य स्रोत, जैसे कमेंट्री और स्टूडियो विशेषज्ञ बेहतर भुगतान कर रहे थे। यही कारण है कि अब बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता को वार्षिक 1 करोड़ से ज्यादा भुगतान करने के बारे में सोच रहा है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि चयन पैनल के अन्य सदस्यों को प्रति वर्ष 90 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।

Also Read: Live Scorecard

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता की रेस में सबसे आगे चल रहे मुंबई के पूर्व कप्तान अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी-20 खेले हैं। वो 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी एमएस धोनी ने की थी। वरिष्ठ चयन समिति के वर्तमान सदस्य सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ और शिव सुंदर दास हैं, जिन्होंने फरवरी में पूर्व शर्मा के इस्तीफा देने के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।

Advertisement

Advertisement