चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही भारतीय चीफ सेलेक्टर का पद खाली है लेकिन अब जल्द ही इस पद पर पूर्व तेज़ गेंदबाज अजीत अगरकर आ सकते हैं। जी हां, अगरकर बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई अधिकारियों ने मुख्य चयनकर्ता का वार्षिक वेतन बढ़ाने के वादे के साथ अगरकर से संपर्क किया है।
फिलहाल मुख्य चयनकर्ता का सालाना वेतन 1 करोड़ रुपये है लेकिन अब इसे बढ़ाया जाने वाला है। इस शर्त के साथ ही अगरकर ने आवेदन करने का फैसला किया और वो आवेदकों की सूची में एकमात्र बड़ा नाम हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका भी छोड़ दी थी। दिलचस्प बात ये है कि 2020 में अगरकर ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था तो बीसीसीआई ने उन्हें नहीं चुना था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के वार्षिक वेतन को संशोधित करने का फैसला किया है क्योंकि पूर्व खिलाड़ी जो इस पद के लिए मानदंडों को पूरा करते थे, वो आवेदन करने के इच्छुक नहीं थे क्योंकि उनकी आय के अन्य स्रोत, जैसे कमेंट्री और स्टूडियो विशेषज्ञ बेहतर भुगतान कर रहे थे। यही कारण है कि अब बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता को वार्षिक 1 करोड़ से ज्यादा भुगतान करने के बारे में सोच रहा है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि चयन पैनल के अन्य सदस्यों को प्रति वर्ष 90 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।
Ajit Agarkar is the frontrunner to be the new India chairman of selectors!#CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/Kiai79U04D
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 30, 2023