Advertisement
Advertisement
Advertisement

Bcci

सीके नायडू ट्रॉफी में मचा बवाल, विकेटकीपर ने गिरा दी कैच लेकिन अंपायर ने फिर भी उठा दी अपनी उंगली, द
Image Source: Google

सीके नायडू ट्रॉफी में मचा बवाल, विकेटकीपर ने गिरा दी कैच लेकिन अंपायर ने फिर भी उठा दी अपनी उंगली, देखें Video

By Nitesh Pratap March 12, 2024 • 19:37 PM View: 339

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। आपको बता दे कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेल के पहले दिन मैदानी अंपायर ने काफी खराब अंपायरिंग की। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। मैच के पहले दिन कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी को ऑन-फील्ड अंपायर ने कैच आउट दे दिया, जबकि विकेटकीपर आराध्य यादव ने स्पष्ट रूप से गेंद मैदान पर गिरा दी थी।

खराब अंपायरिंग की घटना पहले सेशन में हुआ जब प्रखर चतुवेर्दी ने तेज गेंदबाज शुभम मिश्रा द्वारा फेंकी गई लेग साइड की एक वाइड गेंद को मारने की कोशिश की। विकेटकीपर यादव ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाई और गेंद को पकड़ लिया लेकिन जमीन पर गिरने के बाद वह उस पर कंट्रोल खो बैठे। इस वजह से कैच छूट गयी। इसके बाद यादव ने गेंद को तुरंत उठाया और अपील की, गेंद स्पष्ट रूप से उनके ग्लव्स से बाहर निकल गई। अंपायर को कैच और ड्रॉप साफ दिख रहा था लेकिन फिर भी उसने अपनी उंगली उठाई और आउट दे दिया। 

Related Cricket News on Bcci

Advertisement