भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस स्क्वॉड में शुभमन गिल का नाम नहीं होना सबसे बड़ा सरप्राइज रहा, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल को एक बार फिर से टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
टीम के ऐलान के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गावस्कर ने कहा कि गिल का बाहर होना उनके लिए भी चौंकाने वाला फैसला है। उन्होंने गिल को क्लास बल्लेबाज़ बताते हुए कहा कि फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है।
गावस्कर ने यह भी माना कि हाल के कुछ मैचों में गिल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन वह लंबी चोट से वापसी कर रहे थे। छोटे फॉर्मेट में लय नहीं बनने पर किसी भी बल्लेबाज़ को परेशानी हो सकती है, खासकर जब टी20 में शुरुआत से ही आक्रामक खेलना पड़ता है।