Mithun Manhas Assumes Charge: टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश ने खुद को बाहर कर लिया है। बांग्लादेश विश्व कप के मैच खेलने भारत नहीं आना चाहता। इसलिए उसने विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया। इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल से बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास बचते नजर आए।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में गुरुवार को मिथुन मन्हास से बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सवाल किया गया। इसका कोई सीधा जवाब न देते हुए मन्हास ने कहा कि मैं रायपुर में दूसरे टी20 मैच के लिए आया हूं। इतना कहने के बाद वह मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
इधर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सरकार और नेशनल टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को एक अहम बैठक हुई। यह बैठक आईसीसी की ओर से तय आखिरी डेडलाइन के दिन हुई, जिसमें यह साफ कर दिया गया था कि अगर बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है। बैठक के बाद बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने स्पष्ट किया कि भारत में न खेलने का फैसला सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया गया है।