ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के सख्त निर्देश दिए थे। इस बीच विराट कोहली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के पक्ष में नहीं हैं। जबकि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता दे दी है।
भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल मच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद बीसीसीआई का निर्देश था कि जिन खिलाड़ियों के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक के दौरान घरेलू टूर्नामेंट खेलना जरूरी होगा।
इसी के चलते बोर्ड चाहता था कि टीम इंडिया के दो बड़े स्टार जो अभी केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस महीने से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए उतरें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने यहां तक कि मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 2025-26 खेलने की भी हामी भर दी है, ताकि मैच फिटनेस बरकरार रहे।