भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद है। लीडरशिप की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद गिल के खेल में काफी निखार देखने को मिला है और यही कारण है कि ईनाम के तौर पर उन्हें A+ कैटेगरी में अपग्रेड किया जाना लगभग तय है।
स्टार बैटर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफल रही और टी-20 टीम में वापसी करते हुए उनके टीम में उप कप्तान रहते हुए दुबई में हुए बड़े फ़ाइनल में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफ़ी भी जीती।
इस बीच, ग्रेड A+ में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह अभी सवालों के घेरे में है। वो कई सालों से उस कैटेगरी में हैं और 2024 में टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद भी, वो A+ कैटेगरी में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे। हालांकि, दोनों ने तब से टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया है और वनडे में उनके भविष्य को लेकर चिंताएं हैं।