न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद मोहम्मद शमी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन और ढेरों विकेट लेने के बावजूद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले से फैंस ही नहीं, कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं। अब यह बहस तेज हो गई है कि क्या शमी वाकई टीम इंडिया के भविष्य के प्लान से बाहर हो चुके हैं।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने शनिवार (3 दिसंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इसमें जगह नहीं मिली। यह कोई पहली बार नहीं है, क्योंकि शमी लगातार कई सीरीज में नजरअंदाज किए जा चुके हैं, जिससे उनके करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से सभी प्रारूपों में शानदार वापसी की है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने चार मैचों में 18.60 की औसत से 20 विकेट झटके। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी शमी का जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने सात मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए।