न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय चयन समिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में टीम इंडिया की वनडे टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिससे इस सीरीज का रोमांच और बढ़ गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन समिति की बैठक जनवरी के पहले हफ्ते में प्रस्तावित है, जिसमें वनडे टीम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि 3 जनवरी को बैठक के बाद 3 या 4 जनवरी तक टीम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम का फोकस वनडे क्रिकेट पर शिफ्ट हो चुका है। 11 जनवरी से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने पहले ही टी20 टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि वनडे टीम को लेकर मंथन जारी है।