Cricket Tales (Ashes Special) - अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत का जश्न भी ख़त्म नहीं हुआ था कि 16 जून से शुरू हो रही एशेज की चुनौती सामने आ गई। इस बीच इंग्लैंड की टीम जोर-शोर से एशेज की तैयारी कर रही है और कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ एक बार फिर चर्चा बेज़बॉल की है- आसान भाषा में कहें तो इसका मतलब है इतनी तेजी से रन बनाना कि सामने वाली टीम का दम ही टूट जाए। मजे की बात ये है कि वे आज बेज़बॉल स्ट्रेटजी के साथ खेल रहे हैं- ऑस्ट्रेलिया वाले, ब्रैडमैन के साथ, इससे भी तूफानी अंदाज में खेलते थे। विश्वास न हो तो ऑस्ट्रेलिया के 1948 के एशेज टूर को ही देख लीजिए।
तब ऑस्ट्रेलिया ने बेज़बॉल के शोर के बिना एक दिन में 721 रन बना दिए थे
ये वैसे तो ब्रैडमैन की आखिरी टेस्ट टेस्ट सीरीज के तौर पर मशहूर टूर है पर इसी ने उनकी टीम को 'द इनविनसिबल' का टाइटल दिलाया था। टूर के जिस मैच का ख़ास तौर पर जिक्र कर रहे हैं वह था एसेक्स के विरुद्ध था- यही वह टूर का ऐसा पहला मैच था जिसमें एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट गिरे पर उससे पहले मेहमान टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना दिया था। 721 रन एक दिन में बने- इसमें सिर्फ 9 एक्स्ट्रा और एक भी लेग-बाय नहीं। टूर के पहले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखा दिया था कि उनकी बल्लेबाजी कितनी मजबूत है और वे किस तेजी से स्कोर बना सकते हैं। 4 बार- एक दिन में 350+ और सरे के विरुद्ध तो पहले दिन 479-4 बनाए।