Sir don bradman
टर्निंग ट्रैक पर आग उगलते हैं रोहित शर्मा, केवल डॉन ब्रैडमैन ही हैं हिटमैन से आगे
India vs Australia 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का जलवा रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रनों पर सिमट गई वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जहां एक ओर टर्निंग ट्रैक पर कंगारू बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने एक से बढ़कर एक शॉट खेलकर पिच की आलोचना कर रहे आलोचकों को करारा जवाब दिया।
ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा ने भारतीय कंडिसन में टर्निंग ट्रैक पर रन बनाया हो। रोहित शर्मा ने घरेलू पिचों पर रनों का अंबार लगाया हुआ है। घर पर खेलेत हुए रोहित शर्मा की औसत 70 से ज्यादा की हो जाती है। रोहित शर्मा की भारत में खेली गई आखिरी 31 पारियों पर नजर डालें तो हिटमैन ने 74 से ज्यादा की औसत से 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं।