आम तौर पर क्रिकेट के सबसे महंगे बैट ( Most Expensive Cricket Bat) के सवाल का जवाब ये है कि इसकी कीमत 83 लाख रुपये है। बैट कौन सा? भारत के नज़रिए से ये सवाल बड़ा ख़ास है क्योंकि ये वह बैट है जिसका इस्तेमाल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में, उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। इस बैट से महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई में वर्ल्ड कप जीतने के लिए शायद सबसे मशहूर छक्का लगाया था ।
18 जुलाई, 2011 को लंदन, यूके में एम.एस धोनी के 'ईस्ट मीट्स वेस्ट' चैरिटी डिनर में एक नीलामी के दौरान ये बैट एक लाख पाउंड (उस समय लगभग 83 लाख रुपए) की रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिका था। सबसे महंगे क्रिकेट बैट के तौर पर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में यही बैट दर्ज है।
अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। संयोग से जब पिछले दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही थी तो ये रिकॉर्ड टूटा पर खबर ज्यादा चर्चा में नहीं आई। अब रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के एक बैट के नाम है। उनका वह बैट, जो उनके टेस्ट में एक 300 के स्कोर से जुड़ा है- लगभग 2.50 लाख ऑस्ट्रेलिया डॉलर (लगभग 1.35 करोड़ रूपए) में बिका। ब्रैडमैन ने इस बैट का इस्तेमाल लीड्स में 304 रन की पारी के दौरान किया था- 1934 में इंग्लैंड के विरुद्ध। बाद में ओवल में जब 244 रन बनाए- तब भी इस बैट का इस्तेमाल किया था। ऐसा माना जाता है कि इंग्लैंड में उस एशेज के सभी पांच टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन ने इस विलियम साइक्स एंड सन बैट का इस्तेमाल किया था। उस समय की कुछ रिपोर्ट में ये दर्ज है कि ब्रैडमैन ने अपनी इन पूरी रिकॉर्ड पारियों के दौरान, अकेले इसी बैट से बल्लेबाजी नहीं की थी।