स्टीव स्मिथ ने ठोका 29वां टेस्ट शतक, डॉन ब्रैडमैन और रोहित शर्मा की कर ली बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 29वां टेस्ट शतक लगा दिया। इस शतक के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
AUS vs WI 1st Test : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगा कर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मिथ ने एक बार फिर से दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता है।
स्मिथ ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। स्मिथ उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए और इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ 251 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। इस 29वें टेस्ट शतक के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के 29 शतकों की भी बराबरी कर ली।
Trending
इतना ही नहीं, इस शतक के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक भी पूरे कर लिए और अब वो रोहित शर्मा के 41 अंतर्राष्ट्रीय शतकों की बराबरी कर चुके हैं। इस समय सक्रिय क्रिकेटरों में अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ बराबरी पर आ गए हैं। स्मिथ इस समय जिस गति से टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगा रहे हैं उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
29 x
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
Steve Smith showing no signs of slowing down! #MilestoneMoments#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/ebkgO2j8n5
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल पाएंगे या नहीं। फिलहाल अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ 124 रन बनाकर नाबाद हैं और अगर कंगारू टीम ने आज आखिरी सेशन तक बल्लेबाज़ी की और स्मिथ नाबाद रहे तो वो दोहरा शतक भी लगा सकते हैं।