Don Bradman Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन शायद क्रिकेट के खेल का एक ऐसा सितारा है जो आने वाले कई युगों तक चमकता रहेगा। उनकी मृत्यु के 20 साल बाद भी बल्लेबाजी के ऐसे कई रिकॉर्ड है जो आज तक नहीं टूटे। ब्रैडमैन 27 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं।
एक नजर डॉन ब्रैडमैन के करियर रिकॉर्ड और अन्य दिलचस्प जानकारी पर:-
1) जन्म स्थान एवं पूरा नाम- डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त साल 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कोटा मुंद्रा शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन है।