Advertisement
Advertisement
Advertisement

'लोग मेरी तुलना डॉन ब्रैडमैन से करते हैं', भावनाओं में बहे नागिन डांस वाले मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक बनाया और फिर कहा कि लोग उनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन से करते हैं। सर डॉन ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 19, 2022 • 16:35 PM
Cricket Image for Mushfiqur Rahim Said That People Compare Him To Don Bradman
Cricket Image for Mushfiqur Rahim Said That People Compare Him To Don Bradman (Mushfiqur Rahim)
Advertisement

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार शतक बनाया। मुशफिकुर रहीम ने 282 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली और मेला लूट लिया। मुशफिकुर रहीम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपने बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। नागिन डांस के लिए फेमस मुशफिकुर रहीम ने फिर कुछ ऐसा ही बयान दे डाला है।

मुशफिकुर रहीम ने कुछ ऐसी बात बोली है जो शायद आपके हजम नहीं होगी। भावनाओं में बहे मुशफिकुर रहीम ने बोला है कि बांग्लादेश के लोग उनकी तुलना सर डॉन ब्रेडमैन से करते हैं। मुशफिकुर रहीम ने कहा, 'बांग्लादेश में मैंने देखा कि जब भी मैं शतक जमाता हूं तो मेरी तुलना ब्रैडमैन से की जाती है।'

Trending


मुशफिकुर रहीम ने आगे कहा, 'लेकिन जब मैं रन नहीं बनाता तो ऐसा लगता है कि मानो मैं अपने लिए गड्ढा खोद रहा हूं। मैं सीनियर खिलाड़ियों में से एक हूं और हम ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेलने वाले हैं। अगर मुझे मैदान के बाहर इन चीजों से निपटने में इतना समय खर्च करना पड़ेगा तो मैदान के अंदर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।'

मुशफिकुर रहीम यहीं नहीं रुके इसके बाद तो उन्होंने जो बोला इसके बाद बवाल खड़ा होना तय है। मुशफिकुर रहीम ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से बांग्लादेश में अनुभव की कोई कद्र नहीं है। 17 साल खेलना बहुत बड़ी बात है। 5000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाला पहला बांग्लादेशी बनना बहुत अच्छा अनुभव है।'

यह भी पढ़ें: 158.8 Kph क्रिकेट इतिहास में छक्का पिटने वाली सबसे तेज गेंद, बल्लेबाज थे सनथ जयसूर्या

मुशफिकुर रहीम ने जिस सर डॉन ब्रेडमैन से अपनी तुलना की है वो अलग ही लेवल के क्रिकेटर थे। सर डॉन ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। सर डॉन ब्रेडमैन की स्ट्राइक रेट 71.4 की है वहीं उनके बल्ले से 29 शतक निकले थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 334 रनों का है। 


Cricket Scorecard

Advertisement