ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों में होती है। ब्रेट ली की गेंदों की रफ्तार बुलेट की तरह होती थी जो सनसनाती हुई बल्लेबाजों से सवाल पूछती थी। ब्रेट ली ऐसे गेंदबाज थे जो अपने करियर के प्राइम में बल्लेबाजों को अपनी तेज गति की गेंदों से काफी परेशान किया था। ब्रेट ली लगातार 150 kph से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबजी करते थे।
वहीं ब्रेट ली ने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 2005 में ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी। ब्रेट ली की गेंद की रफ्तार उस वक्त 161.1 किमी प्रति घंटे की रिकॉर्ड की गई थी। ब्रेट ली जब अपने उफान पर थे उस वक्त श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की भी तूती बोलती थी।
सनथ जयसूर्या क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 158.8 kph की गेंद पर सिक्स जड़ा है। सनथ जयसूर्या ने विश्वकप 2003 में ब्रेट ली द्वारा फेंके जा रहे ओवर में जब सिक्स जड़ा तब उनकी गेंद की रफ्तार 158.8 kph की रिकॉर्ड हुई थी। सनथ जयसूर्या हमेशा से ही अपने हैंड-आई कॉर्डिनेशन के लिए जाने जाते थे।
