भारत-बांग्लादेश एशिया कप 2023 मैच की सबसे चर्चित घटना कौन सी थी? चुनने के लिए वोटिंग कराएं तो सबसे ज्यादा वोट उस नजारे को मिलेंगे जब विराट कोहली वॉटर बॉय थे टीम इंडिया के। अपने इस रोल को उन्होंने और मजेदार बना दिया साथ में अपनी एक्टिंग से- कॉमेडी स्टाइल में भागना और फिर डांस का अंदाज। मैच देखने वाले उस नज़ारे को भूलेंगे नहीं। ये साथ-साथ उनके एक बेहतरीन टीम मैन होने का भी सबूत था- न तो ये सोचा कि वे टीम में कितने सीनियर हैं, पुराने कप्तान हैं और साथ में उन्हें टाइटल मिला दुनिया के सबसे महंगे वॉटर बॉय का।
दर्शक क्या, मैच स्ट्रीमिंग में सभी का ध्यान सिर्फ उन पर था और इस नजारे की वीडियो खूब वायरल हुई। वैसे आपको बता दें कि सुपर 4 में ये भारत का आखिरी मैच था और कुछ बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था, जिनमें से एक विराट कोहली भी थे। भारत का एशिया कप 2023 फाइनल में खेलना तय हो चुका था और रोहित शर्मा की टीम में प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए गए थे।
तो इस तरह क्रिकेट ने एक बड़े खिलाड़ी को वाटर बॉय की ड्यूटी निभाते देखा पर मजेदार बात ये हैं कि जब क्रिकेट के सबसे दिग्गज वाटर बॉय की लिस्ट बनाएं तो उसमें और कई मजेदार नाम भी आते हैं। खुद कोहली ने किसी बड़े मैच में पहली बार ऐसी ड्यूटी नहीं निभाई- 2017 में कंधे की चोट की वजह से कोहली ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथा टेस्ट नहीं खेल रहे थे पर टीम के साथ थे और वहां भी वाटर बॉय के तौर पर मैच में शामिल हुए और ग्राउंड पर ड्रिंक्स ले गए।