Len Hutton: मीरपुर में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बांग्लादेश की पहली पारी में एक बड़ा अजीब नजारा देखे को मिला- बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को गेंद पर हाथ लगाने के कारण आउट दिया गया। रहीम ने कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद को खेल लिया था और उसके बाद फिजूल में गेंद को दूर धकेलने की कोशिश की। न्यूजीलैंड की तरफ से अपील हुई और रहीम आउट। स्कोर कार्ड में इसे ऑब्स्ट्रक्शन ऑफ द फील्ड लिखा- 2017 में लॉ में बदलाव से पहले इसे 'हैंडल्ड द बॉल' लिखते।
जब भी कोई बल्लेबाज ऐसे किसी अजीब तरीके से आउट होता है तो फौरन ध्यान एक बेहद चर्चित किस्से की तरफ चला जाता है। 'ऑब्स्ट्रक्शन ऑफ़ द फील्ड' आउट का वह तरीका है जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा बल्लेबाज आउट नहीं हुए पर यहां सर लियोनार्ड हटन के आउट होने का जिक्र कर रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सवाल ये है कि हटन जैसे बल्लेबाज ऐसी गलती कैसे कर गए? जब इसके बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि हटन को किस गलती पर आउट दिया गया? क्या हुआ था तब?
ये 1951 में ओवल में इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका 5 टेस्ट की सीरीज का निर्णायक टेस्ट था और इंग्लैंड को जीत का 163 रन का लक्ष्य मिला। मजबूत शुरुआत हुई जिसमें ओपनर लेन हटन और फ्रैंक लॉसन ने 53 रन की पार्टनरशिप की। ऑफ ब्रेक गेंदबाज एथोल रोवन (वे इससे पहले लगातार 5 पारी में हटन को आउट कर चुके थे) की एक गेंद अचानक उठी, हटन के ग्लव्स पर लगी, हाथ ऊपर उठा और तब हटन को ऐसा लगा,कि गेंद उनके स्टंप्स पर गिर रही है।