आईपीएल के उस फाइनल मुकाम तक आ पहुंचे हैं जिसके लिए 10 टीम के खिलाड़ियों और स्टॉफ ने ही नहीं, पूरी क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट के दीवानों ने कई घंटे दिए। आज सब आईपीएल और टी20 क्रिकेट की बात करते हैं और किसी को याद भी नहीं रहा कि लगभग इन्हीं दिनों में 60 साल पहले, इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के तरीके में वह सबसे बड़ा बदलाव हुआ था जिसकी बदौलत आज की आईपीएल तक पहुंचे।
Cricket Tales: 60 साल पहले इंग्लिश समर में जो शुरुआत हुई थी उसी से आईपीएल तक पहुंचे हैं
इंग्लैंड में 60 साल पहले की समर यानि कि 1963 और कहा जाता है कि ये वो सीजन था जिसने दुनिया को सेक्स, बीटल्स… और वनडे क्रिकेट दिए। तब, वास्तव में इसे वनडे नहीं, लिमिटेड ओवर क्रिकेट कहते थे क्योंकि पहली बार, पारी को ओवर की गिनती में बांध कर खेल रहे थे। उस इंग्लिश समर ने क्रिकेट को बदल दिया।
जब इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के मैच एक ट्रॉफी के तौर पर खेलने का फैसला लिया तो एकदम इसका पहला टूर्नामेंट नहीं शुरू किया 1963 में। प्रयोग के तौर पर 1962 में मिडलैंड्स क्लबों का टूर्नामेंट खेले और नया टूर्नामेंट, 1 मई 1963 से ओल्ड ट्रैफर्ड में, इसके स्पांसर के नाम पर- जिलेट कप खेले। पहला मैच लेंकशायर-लेस्टरशायर था जिसमें लेंकशायर ने 304-9 पोस्ट किए 65 ओवर में। ये सच है क्योंकि तब 65 ओवर वाले मैचों के साथ वनडे खेलना शुरू किया था और संयोग देखिए कि पहला ही मैच, खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन ख़त्म हुआ और ब्रायन स्टैथम के 5-28 ने लेंकशायर को जीत दिलाई।