New Zealand vs West Indies 3rd Test: न्यूजीलैंड के ओपनिंग जोड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था।
इस मैच की पहली पारी में कॉनवे ने 367 गेंदों में 227 रन औऱ लैथम ने 346 गेंदों में 137 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में लैथम ने 103 गेंदों में 101 रन और कॉनवे ने 139 गेंदों में 100 रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट की दोनों पारियों में दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ऐसा पहली बार हुआ है।
For the very first time in First class cricket, both openers from the same team have scored centuries in each innings.
— Sooraj Ayyappan (@Sooraj_Ayyappan) December 21, 2025
Tom Latham(137,101) & Devon Conway(227,100) #NZvSA