Joe Root 20th ODI Century: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने वनडे क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में रूट ने अपना 20वां वनडे इंटरनेशल शतक जड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके उपलब्धि के साथ ही रूट दुनिया के चुनिंदा महान बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने मंगलवार (27 जनवरी) को वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रूट ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में 20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए।
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे 35 वर्षीय जो रूट ने बेहद संयम और क्लास के साथ पारी खेली। उन्होंने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 108 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।