X close
X close

Joe root

Cricket Image for VIDEO : जो रूट ने गेंद से दिखाया जादू, टॉम लेथम को कुछ ऐसे भेजा पवेलियन
Image Source: Google

VIDEO : जो रूट ने गेंद से दिखाया जादू, टॉम लेथम को कुछ ऐसे भेजा पवेलियन

By Shubham Yadav February 26, 2023 • 15:55 PM View: 212

ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए वापसी का दम भरा है। इंग्लैंड के पहली पारी में 435 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी सिर्फ 209 रनों पर सिमट गई और तब बेन स्टोक्स ने कीवी टीम को फॉलोऑन करने के लिए कहा।

हालांकि, जब कीवी टीम फॉलोऑन करने उतरी तो इस टीम ने लड़ने का जज्बा दिखाया। डेवोन कॉन्वे और टॉम लेथम ने पहले विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनर्शीप करके न्यूज़ीलैंड को कुछ हद तक मैच में वापसी कराई लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कीवी पारी एक बार फिर लड़खड़ाती हुई दिखी। टॉम लेथम अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन तभी जो रूट ने गेंद से कमाल दिखा दिया।

Related Cricket News on Joe root