जैकब बेथेल की 154 रन की पारी के बाद बना अनोखा रिकॉर्ड,148 साल में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
Australia vs England Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की शानदार बल्लेबाजी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बन गया। पांचवें औऱ आखिरी दिन के खेल के दौरान बेथेल ने 150 रन पूरे किए और 265 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 154 रन की पारी खेली।
बता दें कि इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के जो रूट ने 160 रन और दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने 163 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच की पहली तीन पारियों में किसी खिलाड़ी ने 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।