England vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक की शतकीय पारीयों ने मैच की दिशा पूरी तरह पलट दी। 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी को दबाव में रखा। पवन रथनायके का शतक भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सका और इंग्लैंड ने 53 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 27 जनवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।
इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही और बेन डकेट (7) तथा रेहान अहमद (24) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट ने पारी को संभाला और जैकब बेथेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल ने 72 गेंदों में 65 रन की उपयोगी पारी खेली।