Odi series
IRE ने SA के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, T20Is से बालबर्नी को किया बाहर
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत 27 सितम्बर से होने जा रही है। पहले 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इतने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। गुरुवार, 12 सितंबर को, क्रिकेट आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हैरान कर देने वाली बात ये रही है कि एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) को टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे।
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो T20I मैच अबू धाबी में 27 और 28 सितंबर को खेले जाने हैं। वहीं वनडे मैच 2, 4 और 7 अक्टूबर को अबू धाबी में खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की बात करें तो वो पहले ही इस सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं।
Related Cricket News on Odi series
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36