Ashes 2025-26 Sydney Test: हैरी ब्रूक-जो रूट की शानदार बल्लेबाजी से संभली इंग्लैंड की पारी, लेकिन ह (Image Source: AFP)
Australia vs England Sydney Test Day 1 Highlights: हैरी ब्रूक (Harry Brook) औऱ जो रूट (Joe Root) के शानदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (4 जनवरी) को खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। खराब मौसम के चलते पहले दिन सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो सका। जिसके चलते दूसरे दिन का खेल आंधे घंटे पहले शुरू होगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 57 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। बेन डकेट 27 रन, जैक क्रॉली 16 रन और जैकब बेथेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।