Sydney Test Day 2: ट्रैविस हेड की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया का पलटवार, लेकिन इंग्लैंड से अभी 218 रन (Image Source: AFP)
Australia vs England Sydney Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर166 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम इंग्लैंड से अभी भी 218 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया को 57 रन के कुल स्कोर पर जेक वेदरल्ड के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 36 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 112 गेंदों में 105 रन की शानदार साझेदारी की। लाबुशेन ने 68 गेंदों में 48 रन बनाए।