2 विकेट और 75 रन, Joe Root ने बनाया खास रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने इंग्लैंड के नंबर 1 इंटरनेशनल क्रिक (Image Source: AFP)
Joe Root, Sri Lanka vs England 2nd ODI: इंग्लैंड ने शनिवार (24 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जो रूट, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 2.3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। फिर बल्लेबाजी में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 90 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत 75 रन की पारी खेली।
गेंद औऱ बल्ले से कमाल के लिए रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।