SL vs ENG: टूट गया ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, Joe Root ने 111 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs England 1st ODI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने मंगलवार (27 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के अब 384 मैच की 506 पारियों में 22413 रन हो गए हैं। वहीं लारा के नाम 430 मैच की 521 पारियों में 22358 रन दर्ज हैं।