Brian lara
निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 35 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड
West Indies vs South Africa 3rd T20I: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बुधवार (28 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर खास रिकॉर्ड बना दिया। पूरन ने 269.23 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी कर 13 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके औऱ चार छक्के जड़े।
इस छोटी पारी के दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पूरन के अब 159 मैच की 148 पारियों में 224 छक्के हो गए हैं। वहीं लारा ने 430 मैच 521 पारियों में 221 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में अब उनसे आगे क्रिस गेल (563) औऱ कीरोन पोलार्ड (234) ही हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Brian lara
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36