Suresh Raina's World XI: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दौरान पूर्व भारतीय स्टार सुरेश रैना ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड इलेवन चुनी जिसमें कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने फैंस को चौंका दिया। रैना ने पुराने जमाने के दिग्गजों पर भरोसा जताते हुए कई लीजेंड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन चुनी। रैना ने अपनी टीम से एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दो बड़े भारतीय नामों को बाहर रखा, जिनके साथ उन्होंने सालों तक ड्रेसिंग रूम शेयर किया था।
रैना ने अपनी वर्ल्ड इलेवन की ओपनिंग जोड़ी के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना। टीम का मिडिल ऑर्डर भी बेहद दमदार है, जिसमें वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स के साथ भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं।