Brian Lara’s 400 not out vs England: ब्रायन लारा ने 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के विरुद्ध 400* बनाए जो वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर हैं। उनकी टीम ने इस पारी में 626-5 बनाए थे। कुछ दिन पहले, दक्षिण अफ्रीका के अस्थाई कप्तान वियान मुल्डर के पास सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा अच्छा मौका था। वह 367* पर थे और लारा से आगे निकलने के लिए सिर्फ 34 रन और चाहिए थे, तभी लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश छोड़ दी और पारी घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने के बाद मुल्डर ने कहा, 'ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं। लारा का यह रिकॉर्ड कायम रखना बिल्कुल वैसा ही है, जैसा होना चाहिए।'
हेडन ने पर्थ में जिम्बाब्वे के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया के लिए 380 रन बनाकर लारा के 1994 में एंटीगा में बनाए 375 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। हेडन के रिकॉर्ड के 6 महीने बाद ही लारा ने ये 400* (778 मिनट में 582 गेंदों पर) बनाकर टॉप स्कोर का रिकॉर्ड फिर से अपने नाम कर लिया था।
1998 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर ने (पेशावर में पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में) इसी तरह तब पारी घोषित कर दी थी जब वे ब्रैडमैन के टॉप स्कोर 334 रन के बराबर थे और ब्रैडमैन के स्कोर को पार नहीं किया था। हैरानी की बात ये है कि जो टेलर ने किया उसकी तो तारीफ़ हुई, वहीं ज्यादातर ने मुल्डर के ऐसे फैसले को सपोर्ट नहीं किया। ऐसा क्यों? दरअसल, यहां तक माना जाता है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में कोई एक रिकॉर्ड टूटने लायक है, तो वह लारा का टॉप स्कोर का रिकॉर्ड है। लारा के 400* रन का अगर पोस्टमार्टम करें तो कुछ बड़े मजेदार और अजीब फैक्ट सामने आते हैं: