दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज़ वियान मुल्डर ने हाल ही में ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका गवां दिया था। उन्होंने इसे "लीजेंड का सम्मान" बताकर डिक्लेयर कर दिया था, लेकिन एबी डिविलियर्स उनके इस फैसले से सहमत नहीं दिखे। डिविलियर्स ने साफ कहा कि रिकॉर्ड बनाए ही इसलिए जाते हैं कि कोई उन्हें तोड़े।
जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज वियान मुल्डर इतिहास रचने के बेहद करीब थे। मुल्डर 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके पास ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था। लेकिन उन्होंने अचानक पारी घोषित कर दी और सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
मुल्डर ने बाद में बयान दिया कि वह ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी का सम्मान करना चाहते थे और उनका रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहते थे। उन्होंने कहा, "लारा एक लीजेंड हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। ऐसे रिकॉर्ड उन्हीं जैसे खिलाड़ियों के पास रहने चाहिए।"