Ab de villiers
'सस्ता सूर्यकुमार यादव = बाबर आजम', नेट्स में मिस्टर 360 बनकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी कप्तान
Babar Azam Troll: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट पाकिस्तान ने हाल ही में अपने कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम नेट्स में नए शॉट्स खेलते नज़र आए हैं। वीडियो में बाबर आजम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तरह चारों दिखाओं में शॉट खेल रहे हैं। यही कारण है अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
क्रिकेट पाकिस्तान ने यह वीडियो शेयर करके लिखा, 'बाबर आजम, नया मिस्टर 360' एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव से तुलना होने पर फैंस ने क्रिकेट पाकिस्तान को जवाब दिया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करके कहा, 'बाबर के पास विराट और गिल की तरफ वाइड शॉट रेंज नहीं है।', नए अन्य यूजर ने क्रिकेट पाकिस्तान को ट्रोल किया और लिखा, 'यह तो 60 डिग्री भी नहीं है। घंटे का किंग' ऐसे ही कई सारे रिप्लाई देखने को मिले हैं।