पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इक़बाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम 143 रन पर ही ढेर हो गई। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक ठोकते हुए एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया और विराट कोहली, केन विलियमसन और एबी डिविलियर्स को भी उस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
क्विंटन डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (08 नवंबर) को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में तीसरे वनडे में बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के इस स्टार ओपनर ने इस मुकाबले में 7000 वनडे रन पूरे कर लिए और वह वनडे क्रिकेट में यह आंकड़ छूने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
डी कॉक ने यह उपलब्धि सिर्फ 158 पारियों में हासिल की, जिसके साथ उन्होंने विराट कोहली (161 पारी), केन विलियमसन (159 पारी) और एबी डिविलियर्स (166 पारी) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में उनसे तेज सिर्फ उनके ही देश के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिन्होंने 150 पारीयों में 7000 रन पूरे किए थे।