Sam Konstas Video: सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के युवा सलामी बल्लेबाज़ी सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने सोमवार, 22 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ 45 गेंदों पर 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच 20 साल के सैम कोंस्टास ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ लियाम हास्केट (Liam Haskett) को एक अजीबोगरीब शॉट खेलकर चौका जड़ा जिसे देखकर फैंस को मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की याद आ गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी थंडर की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। ब्रिस्बेन हीट के लिए ये ओवर 24 साल के लेफ्टी फास्ट बॉलर लियाम हास्केट कर रहे थे जिन्होंने अपनी आखिरी गेंद ऑफ साइड में बिल्कुल बाहर एक फुल टॉस डिलीवर की। यहां पर ही सैम कोंस्टास का ये अज़ीबोगरीब शॉट देखने को मिला।
जान लें कि सैम कोंस्टास ने इस फुल टॉस को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए आखिरी समय में एक रिवर्स स्कूप और रिवर्स लेप का कॉम्बिनेशन शॉट खेला और स्लिप फील्डर के ऊपर से उसे चौके के लिए भेज दिया। KFC Big Bash League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सैम कोंस्टास के इस शॉट का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बताते चलें कि सैम कोंस्टास ने अपनी इनिंग में पूरे 8 चौके ठोके।